Breaking News

कुछ यूं समाज को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं लाल रतन




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के माधवपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन एक अलग अंदाज में समाज को स्वच्छता के प्रति संदेश दे रहे हैं.साथ ही वे विभिन्न सामाजिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है.दिल्ली में रहकर एक प्राईवेट कम्पनी में काम करने वाले लाल रतन को अपने गांव और अपने क्षेत्र से बेहद ही लगाव है.शायद यही कारण रहा है कि क्षेत्र में आयोजित होने बाले हर छोटे-बड़े आयोजन मे उनकी उपस्थिति देखी जाती है.इतना ही नहीं वे ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान भी देते है.




गुरुवार को भी लाल रतन ने अपने गांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर वहां के बच्चों को मुफ्त मे पेंसिल और कॉपी वितरित किया.साथ ही कन्या मध्य विधालय में उन्होंने सफाई अभियान चलाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया.इस क्रम में उन्होंने विद्यालय के शौचालय को खुद अपनी हाथों साफ किया.

वहीं उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री जब स्वच्छ भारत का नारा देकर करोड़ों घरों मे शौचालय का निर्माण करवा सकते हैं, तो क्या हम युवाओं का भी यह दायित्व नहीं बनता की हम उनके कार्यों को अंजाम तक पंहुचाने मे अपना योगदान दें.साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर लोग अपने घरों को तो साफ कर लेते हैं.लेकिन सार्वजनिक जगहों की सफाई सरकार के भरोसे छोड़ देते है.लेकिन जबतक हम युवा ऐसे कार्यों में अपना योगदान नहीं देंगे तबतक स्वच्छ भारत का सपना साकार नहीं होगा.बहरहाल स्वच्छता के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए लाल रतन की पहल क्षेत्र में चर्चाओं में है.


Check Also

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!