जबतक शहादत का बदला नहीं लिया जाता तबतक देश में आक्रोश रहेगा व्याप्त
लाइव खगड़िया : आतंकी हमले के दौरान पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार की शाम जिले के अलौली प्रखंड के ईचरुआ में युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.साथ ही उत्तम चौंक पर कैंडल जलाकर नम आंखों से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये.कार्यक्रम का नेतृत्व जे एम जी फ्रेंड्स क्लब के संचालक किशन सिंह ने किया.वहीं उन्होंने कहा कि जब तक शहीदों के शहादत का बदला नही ले लिया जाता है,तबतक देश में आक्रोश व्याप्त रहेगा.
वहीं छात्र नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता नवजोत भारती ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त करवाई होनी चाहिए.जबकि क्लब के सदस्य सौरव, नितीश निराला, सुजीत, सुनील कुमार आदि ने अपने-अपने संबोधन के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जवानों की शहादत बेकार नही जायेगी.वहीं छात्रों ने कहा कि अब जरूरत पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उनसे बदला लेने का वक्त आ गया है.मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता देव रविशंकर, विक्रम, अभिराज, अभिषेक दीपक आदि मौजूद थे.