Breaking News

शहर से लेकर गांव तक हमले पर आक्रोश के स्वर, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि




लाइव खगड़िया : जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त किये जाने का सिलसिला जारी है.साथ ही आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश बढता ही जा रहा है.हमले के तीसरे दिन भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शहीदों को श्रद्धांजलि दिये जाने की खबरें लगातार मिल रही है.


भाजयुमो के द्वारा एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा शनिवार को जवानों की शहादत पर एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. कार्यक्रम के नेतृत्व भाजयुमो के नगर अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने किया.

वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवीश चंद्र सिंहा ने संबोधित करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान को औकाद दिखाने का समय अब आ गया है और देश हित में यह फैसला जल्द से जल्द लिया जाना चाहिए.जबकि भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल ने कहा कि देश की सीमा पर जवानों की मुस्तैदी से ही हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं.साथ ही उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और देश के युवा सेना के साथ है.मौके पर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष मृत्युंजय झा,जिला उपाध्यक्ष नवीन पासवान, जिला मंत्री संजीव कुमार सैनी, बाबा पप्पू पांडे, पवन गुप्ता, मुकुंद कुमार, नवीन श्रीवास्तव, प्रह्लाद कुमार, मनीष पोद्दार, अतुल कुमार आदि उपस्थित थे.




कुल्हड़िया में छात्राओं ने दिया शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

सार्वजनिक भोनू-कुताय बालिका उच्च विद्यालय कुल्हड़िया के छात्राओं के द्वारा भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया.

दूसरी तरफ कुल्हड़िया में ही युवाओं के द्वारा आक्रोश मार्च निकला गया.जो कुल्हड़िया चौक से शहीद इरशाद अली के स्मारक तक भ्रमण कर वहीं पुलावामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया.आक्रोश मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान विरोधी नारे जमकर लगाये.मौके पर न्याय मंच के सौरव कुमार, शानू आनंद,अमन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सज्जाद आलम, पंकज ठाकुर आदि मौजूद थे.

जमालपुर में निकला कैंडल मार्च

जमालपुर बाजार स्थित देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद सार्वजनिक मैदान बड़ी दुर्गा स्थान के निकट से शनिवार को कैंडल मार्च निकाला गया.जो जमालपुर 14 नंबर रोड होते हुए पासी टोला के रास्ते संकट मोचन मंदिर मुश्कीपुर कोठी,शिव मंदिर के पास तक भ्रमण कर वापस लौटा और फिर जमालपुर रजिस्ट्री चौक उसरी तक का भ्रमण के उपरांत वापस होते हुए बायपास के रास्ते रामपुर रोड छठ मंदिर तक भ्रमण किया.

जिसके उपरांत अशोक चौक पर वीर शहीद जवानों को नमन करते हुए 1 मिनट का मौन रखा गया.मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा उर्फ लड्डू जी,युवा समाजसेवी विपिन कुमार, रुपेश पासवान, विनय कुमार सिंह, शैलेंद्र अंबष्ठ , विजेंद्र कुमार दास, वार्ड पार्षद रतन कुमार निषाद, रंजन पंडित, कंचन केशरी, प्रीतम मालाकार, अशोक कुमार पंकज, भूषण कुमार साह, अभिषेक कुमार, विक्रम गुप्ता  आदि उपस्थित थे.

रामपुर में निकला कैंडल मार्च

जिले के गोगरी प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर रामपुर के युवाओं के द्वारा फतेहपुर पंचायत भवन ग्राम कचहरी से कैंडल मार्च निकला गया.

जो पंचवटी चौक,चुड़ी हटिया,जमालपुर बाजार के टावर चौक तक भ्रमण किया और वहीं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.इस दौरान युवाओं के द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.



Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!