Breaking News

राज्य आपदा राहत कोष से मृतक की पत्नी को मिला 4 लाख का चेक




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के मड़ैया ओपी क्षेत्र के देवरी गांव के कब्रिस्तान के पास बुधवार को हुए दो ऑटो के बीच आमने-सामने के भीषण टक्कर मे एक युवक हरिणमार निवासी सदानंद साह के 25 वर्षीय की मौत हो गई थी. हादसे के अगले दिन गुरुवार को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ.संजीव कुमार ने राज्य आपदा विभाग की तरफ से मृतक विकास कुमार की पत्नी को 4 लाख का चेक प्रदान किया.




मौके पर अंचलकर्मी रजनी रंजन, जदयू के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया साहेब कुमार, , ललन चौधरी, पप्पु भगत, मणिभूषण राय, अमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे.वहीं डीएसपी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि नियम के  विरुद्ध सड़क पर ऑटो चलाने वाले ड्राइवर पर सख्त कार्यवाही की जायेगी.जिसके मद्देनजर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा और इस दिशा में सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित कर गया है.



Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!