लाइव खगड़िया : सरस्वती पूजा के अवसर पर सोमवार की शाम जे.जे.रॉयल ग्रुप के द्वारा कोशी कॉलेज के पास एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार तथा उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम से न सिर्फ बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है बल्कि समाज में भी समरसता आती है.वहीं जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिक्रम यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपने अंदर की छुपी हुई कला को बाहर लाने का मौका मिलता है.साथ ही उन्होंने के जिले के प्रतिभाओं को बिहार ही नही बल्कि देश में नाम रौशन करने की मंगलकामना किया.
मौके पर भाजपा के बाबूलाल शौर्य व जितेंद्र यादव सहित हरिबल्लभ यादव, पूर्व नगर सभापति अनिल यादव ,पंकज यादव , पंकज चौरसिया ,चैंपियन यादव, नवल यादव, मो.शाहेब उद्दीन यादि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

