Breaking News

पहल छोटी,सोच बड़ा : आमंत्रण कार्ड पर ‘स्वच्छता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की तस्वीरें




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ सहित स्वच्छता के प्रति संदेशों को छोटे-छोटे प्रयासों से दूर तक पहुंचाया जा सकता है.ऐसे ही चंद प्रयासों के बीच जिले के सामान्य शाखा में कार्यरत वरीय लिपिक संतोष कुमार सिन्हा के द्वारा एक अनोखी पहल की गई है.

IMG 20190212 WA0012

दरअसल उनकी एकलौती बेटी आगामी 19 फरवरी को परिणय सूत्र में बंधने जा रही है.लेकिन शादी की तैयारियों के व्यस्तता के बावजूद वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को नही भूले और शादी के आमंत्रण कार्ड पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ ‘स्वच्छता अभियान’ सहित प्लास्टिक के थैले का प्रयोग नहीं करने जैसे संदेशों को तरजीह दी.बहरहाल इस आमंत्रण कार्ड को देखकर आमंत्रण पाने वालों के साथ-साथ अन्य लोग भी उनकी इस सोच की सराहना कर रहे हैं.



मिलनसार स्वभाव एवं निष्ठावान छवि के धनी संतोष कुमार सिन्हा एवं उनकी पत्नी रूबी सिन्हा ने अपनी अनोखी पहल पर बताया कि उनकी एकलौती पुत्री शालिनी ही उनके लिए सबकुछ है.ऐसे में यह संदेश विशेष तौर पर वैसे माता-पिता के लिए है जो बेटों को ही ज्यादा तरजीह देते हैं और बटियों को एक अभिशाप मानते हैं.साथ ही वो बताते हैं कि सरकार भी इस दिशा में जागरुकता अभियान चला रही है.इसी कड़ी में उन्होंने अपनी तरफ से पहल करते हुए इस अभियान को गति प्रदान करने की कोशिश की है.

Milan 2

बताया जाता है कि शादी में निमंत्रण के लिए 500 कार्ड छपवाये गये हैं.जिसपर ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ सहित स्वच्छता प्रति जागरूकता व प्लास्टिक के थैले को ना कहने जैसे संदेश अंकित है.बहरहाल जिन लोगों के पास शादी का यह कार्ड पहुंच रहा उन्हें शादी समारोह में निमंत्रण के साथ एक ऐसा संदेश भी मिल रहा जो अमूमन आमंत्रण कार्ड पर देखने को नहीं मिलता है.


Check Also

Poster 2026 01 25 075131

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय ‘Best Electoral Practices Award’ के लिए चयनित

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय 'Best Electoral Practices Award' के लिए चयनित

error: Content is protected !!