जब अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखकर बिफर पड़े भाजपा के नेताजी
लाइव खगड़िया : स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भले ही सरकार के दावे कुछ और हो लेकिन रविवार को जिले के गोगरी अस्पताल की व्यवस्था को देखकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार शर्मा तमतमा गये.दरअसल भाजपा नेता पैर में चोट लगे अपने बेटे का इलाज करवाने अस्पताल पहुंचे थे.जहां चिकित्सक ने उनके बेटे को पैर का एक्स-रे कराने की सलाह दी.लेकिन रविवार को सेवा बंद रहने का हवाला देते हुए अस्पताल से अनुबंधित एक्स-रे संचालक उनसे तीन सौ रूपये मांग बैठे.
मामले को लेकर भाजपा नेता ने गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात की.लेकिन बात नहीं बनी और आकस्मिक स्थिति में भी रविवार को मरीजों को एक्स-रे की सेवा नहीं मिलने जैसा उन्हें टका सा जवाब मिला.आखिरकार भाजपा नेता को अपने बेटे के पैर का एक्स-रे प्राइवेट से सशुल्क कराना पड़ा.लेकिन वे अस्पताल की व्यवस्था को देखकर बिफर पड़े और उन्होंने मामले को लेकर एक जंग छेड़ दी है.अस्पताल की कुव्यवस्थाओं की शिकायत उन्होंने सिविल सर्जन से की है.बहरहाल अब देखना दीगर होगा की भाजपा नेता की कवायद गोगरी रेफरल अस्पताल की व्यवस्थाओं में कितना सुधार ला पाता है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
