बच्चों द्वारा अपनाई जा रही कुसंस्कृति समाज को गर्त में धकेल रही : त्यागी
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के कंजरी पंचायत स्थित बांके सिंह बासा में सरस्वती पूजा के अवसर पर रविवार की रात्रि आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा को सरकार के द्वारा मजाक बना दिया गया है और सरकार का मकसद महज लोगों को साक्षर बनाना रह गया है.जबकि शिक्षा मतलब ज्ञान देना है.साथ ही उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा भी आज पूजा न रहकर मजाक बन गया है. कहीं इसे कमाने का धंधा बना दिया गया है तो कहीं इसे व्यक्तिगत समाजिक प्रतिष्ठा के रूप में देखा जाता है.दूसरी तरफ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर वहां अश्लील गाने बजाये जाते हैं.जो मां सरस्वती का अपमान है.इसी का प्रतिफल है कि बच्चे कुसंस्कृतिक हो रहें हैं और उनमें देशभक्ति, समाजभक्ति, मातृ-पितृभक्ति, एकता और सामाजिक समरसता एक कोरी कल्पना मात्र रह गयी है.बच्चे द्वारा अपनाई जा रही यह कुसंस्कृति समाज को गर्त में धकेल रही है.
वहीं जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि यदि हम सही मायने में सरस्वती की आराधना करना चाहते है तो हमें बाह्य आडंबर से दूर रहकर शांत चित्तभाव से समर्पण के साथ अपने कर्म को प्रधानता देते हुए इबादत करना होगा.
मौके पर युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, जाप के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व सैनिक मनोज कुमार, गोपाल पासवान, संजीत चौधरी, युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर सुमन, ग्रीस यादव, श्रीदेव चौधरी, राहुल यादव, नवीन कुमार, नंदलाल शर्मा, सुरेश शर्मा, प्रमोद सिंह, रणवीर सिंह,महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.