Breaking News

कोर्ट परिसर से कैदी फरार,SP ने किया हवलदार व कांस्टेबल को निलंबित




लाइव खगड़िया : जिला न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया एक विचाराधीन बंदी बुधवार को पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया.जिसके बाद पुलिस महकमें में हलचल मच गई.उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने मामले में जांच का आदेश दे दिया और सदर सर्किल इंस्पेक्टर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मामले में हवलदार रामकिशोर सिंह एवं कांस्टेबल रामसूरत शुक्ला को एसपी के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.




मिली जानकारी के अनुसार फरार कैदी टिंकू कुमार को मंडल कारा से फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम में पेशी के लिए लाया गया था.इस क्रम में वो कैदी वाहन से उतरने के बाद पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट परिसर की चहारदीवारी फांद कर फरार हो गया.बताया जाता है कि वो मुफस्सिल थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में भूमि विवाद को लेकर मारपीट की एक घटना में हुए एक व्यक्ति की मौत मामले का आरोपी है और काफी दिनों से जेल में था.बहरहाल पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.

Milan 2



Check Also

Poster 2026 01 25 075131

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय ‘Best Electoral Practices Award’ के लिए चयनित

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय 'Best Electoral Practices Award' के लिए चयनित

error: Content is protected !!