ट्रेन हादसा : मृतक के परिजनों को मिला विभाग के मुआवजे राशि का चेक
लाइव खगड़िया : पूर्व मध्य रेलवे के बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के समीप रविवार की अहले सुबह हुए रेल हादसे में मौत का शिकार बनी नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 बलुआही निवासी इन्द्रा देवी तथा इलचा देवी के परिजनों को रेल विभाग के द्वारा मुआवजे की राशि का चेक प्रदान कर दिया गया.
इस क्रम में रेल विभाग के अधिकारी स्थानीय पार्षद रणवीर कुमार से मिलकर उनके साथ मृतक के घर पहुंचे.वहीं पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर के चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर एम.के.पाठक , खगड़िया रेलवे मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शैलेश कुमार, हाजीपुर आरपीएफ के अवर निरीक्षक रामदेव राम की मौजूदगी में स्थानीय नगर पार्षद रणवीर कुमार , पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव और युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के हाथों मृतक इलचा देवी के पुत्र अजय कुमार और मृतक इंदिरा देवी के पति गजेंद्र प्रसाद यादव को चार लाख पचास हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया.
वहीं चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर एम के पाठक ने बताया कि रेल विभाग के द्वारा पांच लाख मुआवजे की घोषणा की गई थी.जिससे से शव सौंपते वक्त मृतक के परिजनों को पचास हजार रुपये नगद दिया गया था और आज मुआवजे की शेष राशि का भी चेक मृतक के परिजनों सौंप दिया गया है.मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान, जाप नेता अमीर खान, किशोर दास, रविकांत चौरसिया, वेद आशीष, तरुण ठाकुर आदि उपस्थित थे.