102 एंबुलेंस कर्मी सात दिवसीय हड़ताल पर,मांगों के समर्थन में दिया धरना
लाइव खगड़िया : बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के आह्वान पर श्रम कानून के कार्यान्वयन एबं लंबित मांगों को लेकर जिला सहित राज्य के सभी 102 एंबुलेंस कर्मचारी शुक्रवार से सात दिवसीय हड़ताल पर चले गये.इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस कर्मियों ने धरना दिया.वहीं 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी विकास कुमार रंजन ने बताया कि 8 सूत्री मांगों को लेकर कर्मी सात दिवसीय हड़ताल पर हैं और इन सात दिनों के अंदर यदि कोई ठोस वार्ता नहीं होती है तो एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं.
वहीं उन्होंने बताया कि संघ के 8 सूत्री मांगों में एंबुलेंस कर्मियों की ड्यूटी 8 घंटे तय करने,उन्हें नियुक्ति पत्र देने,भविष्य निधि व कर्मचारी राज्य बीमा के मद में वेतन से कटी राशि का कर्मचारी के संबंधित कोष में जमा करने, कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश सहित अन्य छुट्टियां देने या इन दिनों का अतिरिक्त भुगतान करने जैसी मांगें शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने पूर्व में राज्य स्वास्थ्य समिति को 8 सूत्री मांगों पर समुचित कार्रवाई अथवा द्विपक्षीय/त्रिपक्षीय वार्ता कर समाधान करने का समय दिया था.लेकिन 31 जनवरी की कार्यावधि समाप्ति तक राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोई पहल नहीं किये जाने पर 102 एम्बुलेंस कर्मियों शुक्रवार से सात दिवसीय हड़ताल पर चले गये हैं.
मौके पर मुख्य संघ के जिला सचिव शशी कुमार, जिलाध्यक्ष मिथलेश पटेल सहित विनय कुमार, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद आजाद, संतोष कुमार, अमलेश कुमार, तारेन कुमार, हरेराम राय, राम किशोर राम, अजय कुमार, विजय कुमार, श्रवण महतो, गौतम कुमार, दीपक चौधरी, अजय कुमार, साहेब कुमार आदि उपस्थित थे.