Breaking News

सात सूत्री मांगों को ले पासी समाज का धरना-प्रदर्शन

खगड़िया : अखिल भारतीय पासी समाज के द्वारा शनिवार को अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एक जुलूस निकाला गया.इस क्रम में शहर के बलुआही स्थित डॉ.अंबेदकर  भवन से जुलूस निकला जो महात्मा गांधी मार्ग,बैंजामिन चौक,राजेन्द्र चौक,पूर्वी रेल ढाला,जय प्रकाश नगर होते हुए समाहरणालय के समीप पहुंचा.जहां संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना व प्रदर्शन किया गया.वहीं एक सभा का भी आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता शोभाकांत चौधरी एवं मंच संचालन संगठन के जिला महासचिव चन्द्रशेखर मंडल ने किया.मौके पर जिला महासचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि पासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है.विशेष कर देशभक्ति,बहादुरी व दिलेरी के मामले में पासी समाज को खास तौर पर जाना जाता है.11वीं से 18वीं शताब्दी के बीच पूरे अवध प्रान्त में राजा-महाराजाओं का राज रहा है.जिसमें विजली पासी,छितन पासी,लखन पासी,सुलेखा पासी जैसे महाराजाओं का नाम शामिल है.वहीं उन्होंने कहा कि हमारे समाज की आर्थिक,शैक्षणिक,सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति दैयनीय है.सभा को प्रभू चौधरी,सुरेश चौधरी श्रवण चौधरी,ललिता देवी,रिंकी चौधरी,गीता देवी,रीमा देवी,जगदीश चौधरी, सहदेव चौधरी, अशोक चौधरी,रणजीत चौधरी,गोपाल चौधरी,जितेन्द्र चौधरी,मीरा देवी,बैजू चौधरी,रंजू देवी,रामपरी देवी आदि ने भी संबोधित किया.जिसके उपरांत मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांग पत्र को पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया.मौके पर बताया गया मांगों को लेकर 20 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले सम्मेलन में जिले से बड़ी संख्या में पासी समाज के लोग भाग लेंगे.उल्लेखनीय है कि संगठन कि मांगों में नीरा उत्पादन के कृषि का दर्जा देने,नीरा के खरीदने की व्यवस्था करना,ताड़-खजूर उत्पादकों को दुर्घटना व जीवन बीमा,पासी समाज के भूमिहीनों को वास जमीन सहित कृषि योग्य जमीन देने,साजिश के तहत किये गये मुकदमे को वापस लेने आदि जैसे मांग शामिल है.

Check Also

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

शहीद दिवस पर जाप नेताओं ने दी भगत सिंह, सुखदेव-राजगुरु को श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: