…और एक रिक्शाचालक को व्यक्तिगत रूप से मिला प्रधानमंत्री मोदी का पत्र
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : वैसे तो प्रधानमंत्री के नाम हर दिन आमजनों का हजारों पत्र आते हैं और ऐसे हर पत्र का व्यक्तिगत रूप से पीएम द्वारा जवाब देना शायद मुमकिन भी नहीं होता है.लेकिन यदि किसी आम आदमी के पत्र का जवाब व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री दे जाये तो वो व्यक्ति आम से खास बन जाता है.
जिले के गोगरी जमालपुर अनुमंडल अंतर्गत वार्ड नंबर 17 के पासवान टोला निवासी शम्भू पासवान को जब गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र डाक से मिला तो उसे सहसा अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ.लेकिन उसे यह समझते देर भी नहीं लगी कि यह पत्र पीएम का ही है,जिन्हें उन्होंने उनके नाम लिखा है.
दरअसल शम्भू पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नववर्ष की शुभकामना व्यक्त करने के लिए कुछ दिन पहले एक पत्र भेजा था.हलांकि यह उनके द्वारा पीएम को भेजा गया कोई पहला पत्र नहीं था.बताया जाता है इसके पूर्व भी विभिन्न मुद्दों के संदर्भ में उन्होंने कई पत्र पीएम को लिखा था और उनमें से उनके कई पत्रों पर सार्थक पहल भी देखी गई.ऐसा ही एक मामला उस वक्त का है जब उसके बीमार पत्नी को गोगरी अस्पताल में दवा नहीं मिली.फिर क्या था उन्होंने सीधे इसकी शिकायत प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से कर दी.बताया जाता है कि इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल से दवा मुहैया कराई गई.
शंभू पासवान पेशे से रिक्शा चालक हैं और वे बहुत कम पढे-लिखे हैं.बावजूद इसके वो दूसरे की मदद लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखते रहते हैं.बताया जाता है कि पत्राचार संबंधित सभी कागजात वो अपने साथ रिक्शा के सीट के नीचे ही रखते हैं और इसी दौरान जब उन्हें मौका मिलता है वे पीएम को पत्र भेज देते हैं.बहरहाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हे नववर्ष की शुभकामना देने के लिए व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है.साथ ही उन्होंने शभ्मू पासवान और उनके परिवार के प्रति नव वर्ष की शुभकामना व्यक्त करते हुए अपने कार्यकाल के उपलब्धियों को भी इंगित किया है.आगे आप खुद पढें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शम्भू पासवान के नाम लिखे गये उस खास पत्र को…