Breaking News

बछौता लूटकांड का आरोपित लोडेड देसी कट्टा के साथ धराया

1 Copy




लाइव खगड़िया : जिले के मोरकाही थाना पुलिस के द्वारा बीती रात एक युवक को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.गिरफ्तार युवक की पहचान जिले के नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है.जिसे लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है.




बताया जाता है कि हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये सन्नी कुमार बछौता लूट कांड में भी आरोपित है.जबकि नगर थाना क्षेत्र के चोरी की घटना में भी वे वांछित था.साथ ही पुलिस उनके अन्य आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है.

Milan 2PhotoText 14



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!