Breaking News

पुलिस महकमे में भारी फेरबदल,45 पुलिस पदाधिकारी इधर से उधर




लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के द्वारा जिले के पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है.इस क्रम में जिले के 45 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.सोमवार की देर रात जारी स्थानांतरण की सूची के अनुसार पुलिस केंद्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार को पुलिस केन्द्र के परिवहन परिचारी रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है.जबकि गोगरी थाना में अबतक पदस्थापित रहे पुलिस अवर निरीक्षक जगन्नाथ सिंह एवं पुलिस केंद्र में पदस्थापित रहे पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र मांझी व रविंद्र पांडे को मोरकाही थाना में स्थानांतरित कर दिया गया है.

वहीं पुलिस केन्द्र से पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार पासवान को अलौली थाना,प्रभु नाथ राय को चौथम थाना, मणि कुमारी को गोगरी थाना, लालजी मिश्र को गंगौर थाना, आरती डे को परबत्ता थाना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.इसी प्रकार अबतक पुलिस केंद्र में पदस्थापित रहे पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध पंडित,रामप्रवेश राम, कौशल कुमार मिश्र व चितरंजन प्रसाद को बेलदौर थाना में स्थानांतरित कर दिया गया है.जबकि अबतक पुलिस केंद्र में पदस्थापित रहे पुलिस अवर निरीक्षक गिरीश तिवारी को महेशखुंट थाना, मुरारी कुमार को बहादुरपुर पिकेट प्रभारी के रूप में, रत्नेश्वर सिंह को चित्रगुप्त नगर थाना, रामविलास प्रसाद को मुफस्सिल थाना, अनिल कुमार को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना एवं प्रहलाद को महिला थाना में योगदान देने को कहा गया है.




वहीं अमौसी पिकेट में पदस्थापित रहे स.अ.नि. अमलेन्दू सिंह को मोरकाही थाना, पुलिस केंद्र में पदस्थापित रहे स.अ.नि. मुर्शीद आलम व बेलदौर थाना में पदस्थापित रहे स.अ.नि. कमल किशोर सिंह का अलौली थाना में स्थानांतरण किया गया है. जबकि मुफस्सिल थाना में पदस्थापित स.अ.नि. सरोज कुमार सिंह,महेशखुंट थाना के राम रेखा पासवान व पुलिस केंद्र में पदस्थापित निरंजन कुमार को चौथम थाना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.वहीं महेशखुंट थाना के स.अ.नि. शंभूनाथ राम को परबत्ता थाना एवं अलौली थाना के मनीर हुसैन को बेलदौर थाना में तबादला कर दिया गया है.इसी तरह पुलिस केंद्र के स.अ.नि. कृष्ण कुमार सिंह व शिव गोविंद पंडित का भी स्थानांतरण बेलदौर थाना कर दिया गया है.

जबकि पुलिस केंद्र में पदस्थापित स.अ.नि. अमरेश मंडल का पसराहा थाना एवं नगर थाना के सुभाष प्रसाद यादव व पुलिस केंद्र में पदस्थापित रहे स.अ.नि संजय चौरसिया को महेशखुंट थाना में योगदान देने को निर्देशित किया गया है.वहीं पुलिस केंद्र के शैलेश कुमार व सरोज कुमार राम को क्रमशः महिला थाना व भरतखंड ओपी में स्थानांतरित कर दिया गया है. जबकि अबतक मड़ैया ओपी में पदस्थापित रहे स.अ.नि. मो.इम्तियाज को अनुसूचित जाति/ जनजाति थाना एवं पुलिस केंद्र में पदस्थापित रहे मोहम्मद इस्माइल व शिवनिवास कुमार को मड़ैया थाना में योगदान देने का निर्देश दिया गया.

वहीं महिला थाना के श्रीनिवास यादव को गंगौर ओपी एवं पुलिस केंद्र के स.अ.नि. सुमेश्वर सिंह व मुन्ना कुमार को बहादुरपुर पिकेट भेजा गया है.इसी तरह अबतक पुलिस केंद्र में पदस्थापित रहे स.अ.नि. सुरेश रजक को अमौसी पिकेट एवं बसावन राय व सुरेंद्र राम को नगर थाना में योगदान करने को कहा गया है.साथ ही अबतक पुलिस केन्द्र में पदस्थापित रहे स.अ.नि. संजीव कुमार को चित्रगुप्तनगर थाना में एवं वेदानंद झा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सूचना के अधिकार की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!