Breaking News

ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत,एक अन्य घायल




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र में जालीमबाबू टोला के पास एक ट्रैक्टर के पलट जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो जाने की खबर है.जबकि एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना है.घटना रविवार के देर रात की बताई जा रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मौत का शिकार बने युवक की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी सोनू यादव के रूप में हुई है.




घटना की जानकारी मिलते ही मानसी थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.जबकि हादसे में घायल हुए रूपेश पासवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.



Check Also

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

25 हजार का इनामी अपराधी अनिरुद्ध यादव गिरफ्तार

error: Content is protected !!