विकासात्मक कार्यों में आमजनों के सहभागिता की जरूरत : सदर विधायक
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के रांको डीह में रविवार को जदयू विधायक पूनम देवी के द्वारा विधायक अनुशंसित मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत 9 लाख की प्राक्कलित राशि से नाट्य कला मंच का उद्घाटन किया गया.वहीं एक सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास सहित छात्रों, किसानों, शिक्षा, चिकित्सा जैसी समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करती रही है.जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के हर घर तक बिजली, नल, नाली व गली, पक्की सड़क की सुविधाएं दी जा रही है.साथ ही छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया जा रहा है.
वहीं उन्होंने कहा कि खगड़िया में पॉलिटेक्निक कॉलेज, कृषि महाविद्यालय व मक्का पर आधारित उद्योग लगाने के लिए सदन में आवाज उठाया गया और सरकार व विभाग से पत्राचार की गई है.साथ ही टाल क्षेत्र प्राधिकरण के तर्ज पर फरकिया क्षेत्र प्राधिकरण के लिए भी सदन में आवाज उठाने का काम किया गया है.ताकि फरकिया में हर खेत में बिजली पहुंचे और किसानों को पटवन की समस्या दूर हो.साथ ही विधायक ने विकास कार्यों में आपलोगों के सहभागिता की जरूरत बताते हुए कहा कि आप हमें आशीर्वाद दें और मैं सम्मान के साथ सर्वांगीण विकास करती रहूंगी.
मौके पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव ने विधायक के विकासात्मक कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि माता-पिता जी काम से साथ आमजनों को सम्मान भी देते आये हैं.
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. मौके पर मंच के निर्देशक धर्मेन्द्र पासवान,विपिन तांती,युवा जदयू के मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार यादव, राकेश सिंह, डा.धीरेन्द्र यादव, बब्लू यादव, चन्दन कुमार सिंह, योगेन्द्र तांती, महेन्द्र सदा, सोनू यादव, राजेश राय, राजीव कुमार सिंह, तेजो यादव, मो.ईशाक, रितेश यादव, कामदेव तांती, स्वगारथ पासवान, रंजीत तांती, कुमोद तांती, राजीव तांती, फनीश तांती, पंकज तांती, सुजीत शर्मा आदि उपस्थित थे.