Breaking News

शहर में पाॅलिथीन के उत्पादन व प्रयोग पर प्रतिबंध

खगड़िया : नगर परिषद् बोर्ड कीे एक बैठक शुक्रवार को नगर परिषद् कार्यालय के नारायण मंडल सभागार में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा की गई.मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर 12 फरवरी तक पूरे शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने  के उद्देश्य से आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया.वहीं नगर की सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं गंदगी नहीं फैलाने की बोर्ड के सदस्यों के द्वारा आमजनों से अपील की गई.साथ ही खासकर नगर के दुकानदारों से स्वछता सर्वेक्षण में अपना सहयोग देंने एवं स्वछता सर्वक्षक के द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब देंने की अपील की गई. ताकि नगर परिषद को अधिक से अधिक अंक मिले.मौके पर बताया गया कि अमूमन ऐसा देखा गया है कि नगर परिषद के सफाई कर्मी सुबह 09 बजे तक सड़क की सफाई कर देते हैं.लेकिन दुकानदार सुबह 9 बजे के बाद दूकान खोलते हैं और अपने दुकान को साफ कर कचरा सड़क पर फेंक देते हैं.जिससे शहर का सड़क पुनः गंदा हो जाता है.इस आलोक में दूकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकान की गंदगी नजदीक के डस्टबिन में डाल दें.बैठक में इसके लिए बड़े पैमाने पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने की स्वीकृति दी गई.वहीं सरकार द्वारा चलाये जा रहे सबके लिए आवास योजना के वर्ष 2015-16 में चयनित वैसे लाभार्थियों,जिसे गैर मजरूआ खास बे-लगान जैसी भूमि के कारण लाभ से वंचित होना पड़ा है, का नाम नगर विकास एवं आवास विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त होने के उपरांत ही चयनित सूची से विलोपित किये जाने की स्वीकृति दी गई.मौके पर अरूण मध्य विद्यालय के समीप बांध के नीचे होने के कारण विद्यार्थियों को बरसात में स्कूल जाने में होने वाली काफी कठिनाईयों के मद्देनजर बांध से स्कूल के गेट तक रास्ता बनाने की स्वीकृति दी गई.इस अवसर पर बजट की भी समीक्षा की गई.जिसमें गत वर्ष 2017-18 में आय एवं व्यय के बजट 89.76 करोड़ को देखते हुए वर्ष 2018-19 के बजट की तैयारी हेतु सूचना एवं आमजनो से राय लेेने पर विचार-विमर्श प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई.वहीं होली के त्योहार पर नगर परिषद कर्मियों को एक माह की बोनस देने की स्वीकृति दी गई.साथ ही पूरे शहर में पाॅलिथीन उत्पादन एवं प्रयोग पर प्रतिबंद्ध लगाने की स्वीकृति दी गई. मौके पर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पूनम कुमारी व चन्द्रशेखर कुमार,वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, जितेन्द्र गुप्ता,मीना देवी,सवीता देवी,नवीन कुमार तुलस्यान,दीपक कुमार,मृदुला साहू,सरोजनी देवी,शिवराज यादव,कमली देवी,लूसी खातुन,लीना श्रीवास्तव,विजय यादव,सोहन चौधरी,अजय चौधरी,रिजवाना खातुन,रूपा कुमारी,बबिता देवी सहित प्रभारी मनोज कुमार,प्रधान सहायक जितेन्द्र कुमार, अमरनाथ झा, राजीव रंजन,संजीव कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!