Breaking News

बोलीं राजद नेत्री, तेजस्वी करथिन…लड़थिन…अ जीतथिन…




लाइव खगड़िया : प्रदेश राजद के तत्वावधान में पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में गुरुवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर का 95वें जयंती समारोह के अवसर पर खगड़िया संसदीय क्षेत्र से विगत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रही राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के आदर्श पुरुष थे, हैं और सदैव रहेंगे.भले ही आज वे हमलोगों के बीच नहीं है,लेकिन उनका विचार, सिद्धान्त सादगी सदैव हमसबों के बीच जीवंत रहेगा. जननायक के विचार आज भी प्रासंगिक है और भविष्य में भी रहेगा.वे हमेशा गरीब,कमजोर,पिछड़ा,दलितों की हित की बात करते थे और सोचते थे.

साथ ही राजद नेत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के संघर्ष की चर्चा आज भी हर घर में होती है.लेकिन उनके जीवनकाल में जो व्यक्ति और पार्टी उनका विरोध किया करते थे,वो आज उन्हें हथियाने के फिराक में हैं.उन्हें जाति के रंग में बांटना चाहते हैं और उनके नाम का इस्तेमाल वोट के लिए किया जा रहा है.ऐसी पाटियां जाति के नाम पर सम्मेलन कर उन्हें छोटा दिखाने जैसा काम कर रही है.ऐसे में समाज के गरीब, पिछड़ा, दलित को समझाना होगा कि ऐसी तमाम पार्टियां उनपर शासन करने के लिए ही जननायक के नाम पर सम्मेलन कर रही है.जबकि राजद के द्वारा इस वर्ग को जगाने और उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए ऐसा किया जाता रहा है.




वहीं उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा और बिहार के प्रिय नेता तेजस्वी यादव हर एक के दिल मे बस गये हैं.क्योंकि वे जननायक के रास्ते पर चल रहे हैं.दूसरी तरफ उनकी लोकप्रियता से विरोधी घबरा गये हैं और कुछ लोगों को तेजस्वी यादव ललबबुआ और ट्यूटर बॉय दिखते हैं.लेकिन बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ‘नया बिहार’ बनाने का फैसला कर लिया है.अंत में राजद नेत्री ने तेजस्वी यादव द्वारा बंगाल में बोले गये शब्द “करे के बा..लड़े के बा..अ जीते के बा…के तर्ज पर ‘तेजस्वी करथिन…लड़थिन…अ जीतथिन…के साथ अपने संबोधन को विराम दिया.



Check Also

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

महाविद्यालयों से विद्यालयों में इंटर छात्रों के स्थानांतरण की कवायद पर आक्रोश

error: Content is protected !!