Breaking News

मानसी के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को समारोह आयोजित कर दी गई विदाई




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी रेलवे मैदान के सभागार में गुरुवार को मानसी थाना के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में एएसपी (अभियान) राजकुमार राज एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी,जिला मुखिया संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार सिंह,विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव,मानसी में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव,नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत मौजूद थे.

मौके पर एएसपी (अभीयान) राजकुमार राज ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासनिक सेवा में प्रशासनिक पदाधिकारियों को आना-जाना तो लगा ही रहता है और यह एक रुटीन वर्क है.लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान कुछ पदाधिकारी अपना एक अलग छाप छोड़ जाते हैं.ऐसे ही पदाधिकारियों में मानसी के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह का भी नाम जुड़ गया है.

वहीं युवाशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि मानसी से स्थानांतरित थानाध्यक्ष एक नेक इंसान के साथ ही एक कर्तव्यनिष्ठ और संघर्षशील पदाधिकारी के रुप में जाने जाते थे.




जबकि प्रमोद कुमार सिंह,निलेश कुमार यादव, प्रेम कुमार यशवंत, विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, अभय कुमार गुड्डू आदि ने कहा कि विदाई समारोह में उपस्थित मानसीवासियों की भावनात्मक लगाव को देखकर यह साबित हो रहा है कि राघवेंद्र कुमार सिंह मानसी सहित खगड़ियावासियों के दिल में अमिट छाप छोड़कर जा रहें हैं.किसी पुलिस पदाधिकारी के लिए इससे बड़ा ईनाम कुछ और नहीं हो सकता है.

वहीं निवर्तमान थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मानसीवासियों के प्यार एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और समारोह को विदाई समारोह की जगह एक परिवार का मिलन समारोह बताया.जबकि नवपदस्थापित थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमें नया राह नहीं ढूंढना पड़ेगा और भाई राघवेंद्र सिंह के बताये गये राह को अपना कर ही नई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिशों होगी.

मौके पर सरपंच मनोज साह, उपमुखिया सिट्टू यादव, सुनील कुमार सिंह, मनीष कुमार, पप्पू यादव, सुंदरवन पासवान, कुंदन कुमार,अभिषेक कुमार, रतन कुमार, रंजीत कुमार, अमृत राज, रौशन कुमार, रुपक कुमार, शंकर सिंह, प्रभात कुमार मुन्ना सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Check Also

ट्रैफिक थाना : चुनौतियों के बीच उम्मीद की एक नई किरण

ट्रैफिक थाना : चुनौतियों के बीच उम्मीद की एक नई किरण

error: Content is protected !!