Breaking News

सुशासन बाबू के फोटो वाली टी-शर्ट पहन JDU टेक्निकल सेल के कार्यकर्ता करेंगे प्रचार




लाइव खगड़िया : जदयू के तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने सुशासन बाबू के विकासात्मक कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए एक नई तकनीकी की तैयारियां की गई है.

इस क्रम में उन्होंने जिले के तकनीकी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के लिए टी-शर्ट बनाई है. जिसके आगे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर बनी है और उसके नीचे ‘सुशासन बाबू’ लिखा है. जबकि टी-शर्ट के पीछे के भाग में ‘तकनीकी प्रकोष्ठ, खगड़िया’ लिखा गया है.

इस टी-शर्ट का अनावरण मंगलवार को पटना में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा किया गया.




वहीं सुशासन बाबू लिखी टी-शर्ट के संदर्भ में जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि जिला जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के लिए इस विशेष टी-शर्ट को तैयार कराया गया है. जिसे कार्यकर्ता पहनकर गांव-गांव घूमते हुए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे.

टी-शर्ट के अनावरण के मौके पर जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संदीप जोशी,चौथम प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा शाही आदि उपस्थित थे.



Check Also

बेजुबानों की सेवा में अब सरकार, एम्बुलेंस के तर्ज पर पशुओं के लिए दौड़ रहा मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट

बेजुबानों की सेवा में अब सरकार, एम्बुलेंस के तर्ज पर पशुओं के लिए दौड़ रहा मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट

error: Content is protected !!