खगड़िया : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एन.एच.107 पर शनिवार को यात्रियों से भरी हुई एक ऑटो के पलट जाने की खबर है.जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चौथम थाना क्षेत्र के एन.एच.107 पर कैथी गांव के समीप घटित हुई है.बताया जाता है कि यात्रियों से ऑवर लोड एक ऑटो उसराहा पुल से महेशखुंट की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी.इसी दौरान कैथी के नया टोला स्थित विश्वकर्मा चौक के पास एक जानवर अचानक ऑटो के सामने आ गया.जिसे बचाने के लिए ऑटो चालक ने अचानक ब्रेक लिया और ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.वहीं मौका देख ऑटो चालक अपनी वाहन छोड़ दुर्घटना स्थल से फरार होने में सफल रहा.मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन दुर्घटना में सोनबर्षा घाट निवासी सत्यनारायण सिंह का पुत्र अरविन्द सिंह उर्फ मुनमुन,नवादा गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र मुरारी कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें पहुंची है.हादसे के बाद मामूली रूप से घायल यात्री दूसरे वाहन से यत्र-तत्र पहुंच अपने स्तर से इलाज करा रहे हैं.वहीं गंभीर रूप से घायल अरविन्द सिंह को उनके परिजनों ने सोनबर्षा घाट स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.जहां उनका इलाज किया गया.वहीं घायल मुरारी कुमार को स्थानीय लोगों ने चौथम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.
Check Also
मुआवजे को लेकर पुल निर्माण कार्य को किसानों ने फिर रोका
मुआवजे को लेकर पुल निर्माण कार्य को किसानों ने फिर रोका