
गणतंत्र दिवस पर JNKT मैदान में आयोजित होगा जिले का मुख्य समारोह
लाइव खगड़िया : गणतंत्र दिवस के आयोजन के मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने किया. मौके पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय जेएनकेटी विद्यालय में सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा.वहीं राष्ट्रध्वज की सलाम में डीएवी,गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, जूनियर गाइड गर्ल ,सेंट्रल स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल भाग लेंगे.इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी. जो डी.आ.डी.ए., लोक शिक्षा निवारण कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस, जिला स्थापना साक्षरता, स्वास्थ्य, मद्य निषेध सहित अन्य विषयों पर आधारित होगा.
बैठक में डीएम ने बताया कि मुख्य समारोह स्थल से ही जिले के खुले से शौच मुक्त हुए पंचायतों की घोषणा जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था की संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा रहेंगे. जबकि सुचारू रूप आवागमन एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जायेगा.
साथ ही उन्होंने बताया कि जेएनकेटी मैदान में अपराहन 8 बजे से फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाएगा.इसके पूर्व 26 जनवरी की सुबह 7 बजे विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी.जिसमें सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी शामिल होंगे.इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और सर्व शिक्षा के डीपीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है.साथ ही डीएम ने स्पष्ट किया कि प्रभात फेरी में कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं करना है.
वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रभात फेरी की व्यवस्था प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे.जबकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के सभी मुख्य सड़क,गली व मुख्य समारोह स्थल सहित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई का कार्य के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है.साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी महादलित टोले व गांवों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है.
मौके पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी,अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्रा, उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह,सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, डीसीएलआर राकेश रमन, गोपनीय प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह, डीआरडीए निदेशक शहनवाज अहमद नियाजी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य पियूष, आईसीडीएस के प्रभारी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रशांत कुमार सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी मौजूद थे.