
बड़ी सफलता : भारी मात्रा में हथियार के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : जिले में पुलिस को हथियार के साथ तस्कर की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने मंगलवार को बताया कि मानसी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात हथियार के दो तस्करों को भारी मात्रा में आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.