Breaking News
IMG 20190122 WA0026

बड़ी सफलता : भारी मात्रा में हथियार के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी




लाइव खगड़िया : जिले में पुलिस को हथियार के साथ तस्कर की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने मंगलवार को बताया कि मानसी पुलिस औरएसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात हथियार के दो तस्करों को भारी मात्रा में आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया है.

IMG 20190122 WA0026

PhotoText 14
टीम को यह अहम कामयाबी जिलेके मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर कार्रवाई के दौरान मिली है.


मौके से टीम ने गिरफ्तार किये गये दोनों तस्करों के पास से315 बोर का चार देशी कट्टा और 9 एमएम का 2 पिस्टल सहित 25 कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया है.
20190122 125824
बताया जाता है कि तस्करों के द्वारा इन अवैध हथियारों की डिलीवरी की जानी थी.लेकिन इसके पूर्व ही वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया.गिरफ्तार तस्करों में से एक की पहचान रणवीर कुमार यादव के रूप में हुई है.जबकि दूसरा विकास कुमार बताया जाता है.विकास कुमार जिले के मानसी थाना क्षेत्र के जालिम टोला निवासी एवं रणवीर कुमार बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबराही का बताया गया है.
1 Copy
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने सोमवार को आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान भी जिले के पुलिस पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के मद्देनजर हथियार की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी पर विशेष बल देने का निर्देश दिया था.
Milan 2



Check Also

What Is Cyber Law And Prevention Of Cyber Crime

बैंक खाते से 1.95 करोड़ का फर्जी ट्रांजैक्शन, लोन के इंतजार में बैठे युवक के उड़े होश

बैंक खाते से 1.95 करोड़ का फर्जी ट्रांजैक्शन, लोन के इंतजार में बैठे युवक के उड़े होश

error: Content is protected !!