Breaking News

जिला योजना समिति के सदस्य बने दीपक,चुनाव से हुआ फैसला


खगड़िया : जिला योजना समिति के सदस्यों का चयन में शनिवार को महज एक पद पर ही चुनाव की नौबत आई.वहीं 15 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये.जबकि महिला उम्मीदवारी के अभाव में दो पद रिक्त ही रह गया.कार्यक्रम का आयोजन जिला योजना भवन के सभागार में किया गया था.उल्लेखनीय है कि जिला योजना समिति सदस्य चुनाव में खगड़िया नगर परिषद एवं गोगरी नगर पंचायत को मिलाकर जनसंख्या के आधार पर कुल एक पद सृजित किया गया था और इस पद के लिए ही दो प्रत्याशियों के सामने आने पर चुनाव कराया गया..जिसमें नगर परिषद् के वार्ड पार्षद सह प्रत्याशी दीपक चन्द्रवंशी विजयी घोषित किये गये.गौरतलब है कि नगर परिषद् व नगर पंचायत के वार्ड पार्षद रूपी कुल 46 वोटरों को मतदान में हिस्सा लेना था.लेकिन नगर परिषद् के वार्ड नंबर 19 के पार्षद हेमा भारती मतदान के दौरान अनुपस्थित रही.ऐसे में कुल 45 वोटरों ने चुनाव में अपने-अपने मत का प्रयोग किया.जिसमें खगड़िया नगर परिषद के प्रत्याशी दीपक चन्द्रवंशी को 21 मत एवं गोगरी नगर पंचायत के प्रत्याशी सूरज पासवान को 18 मत मिले.वहीं 6 मतों को अवैध घोषित किया गया.इस प्रकार जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में दीपक चन्द्रवंशी ने 3 मतों से जीत अर्जित किया.इसके पूर्व मतदान में नगर सभापति सीता कुमारी नगर,पार्षद रणवीर कुमार,नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,सोहन चौधरी,शिवराज यादव,अजय चौधरी, जितेंद्र गुप्ता,नवीन कुमार तुलस्यान,विजय यादव,रूपा कुमारी ,बबीता देवी,लूसी ख़ातून,रिजवाना ख़ातून,आफ़रीन बेगम,लीना श्रीवास्तव, मृदुला साहू,मीना देवी,सरिता देवी,कमली देवी आदि ने भाग लिया.

विदित हो कि जिला योजना समिति के कुल 20 सदस्यों में से नगर परिषद् सभापति सीता कुमारी एवं जिला परिषद् अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती पदेन सदस्य हैं.वहीं नगर परिषद् व नगर पंचायत क्षेत्र से दीपक चन्द्रवंशी के निर्वाचन के उपरांत जिला परिषद् क्षेत्र से शेष 17 जिला योजना समिति के सदस्यों का भी चुनाव होना था.जिसमें से 8 महिला एवं 9 पुरूष सदस्यों का चयन करना था.लेकिन जिले के कुल 10 पुरूष जिला परिषद् सदस्यों में जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 13 के चंदन कुमार मौके पर अनुपस्थित रहे.ऐसे में उपस्थित सभी 9 पुरूष जिला परिषद् सदस्यों को जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया.दूसरी तरफ जिले के कुल 8 महिला जिला परिषद् सदस्यों में से एक जिला परिषद् अध्यक्ष के पदेन सदस्य होने के कारण शेष बचे 7 जिप महिला सदस्यों में से योजना समिति के 8 महिला सदस्यों का चयन करना था.इन सात में भी जिप क्षेत्र संख्या 11 की रूपी देवी मौके पर अनुपस्थित रह गई.ऐसे में उपस्थित शेष 6 महिला जिप सदस्यों को योजना समिति के महिला सदस्य के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया.वहीं जिला योजना समिति में महिला सदस्य का दो पद रिक्त रह गया.

Check Also

विधायक की पहल से स्कूल भवन और स्टेडियम निर्माण कार्य पूर्ण होने की जगी आस

विधायक की पहल से स्कूल भवन और स्टेडियम निर्माण कार्य पूर्ण होने की जगी आस

error: Content is protected !!