Breaking News

जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने खगड़िया की टीम पटना रवाना




लाइव खगड़िया : हॉकी बिहार के तत्वाधान में पटना के शास्त्री नगर मैदान में 21 से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाले 9वीं बिहार जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए खगड़िया जिला की 13 सदस्यीय टीम रविवार को पटना के लिए रवाना हुई. प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व नेहा प्रवीण करेंगी.

मौके पर जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार टीम का चयन भी किया जाना है और चयनित खिलाड़ी बिहार की और से 31 जनवरी से 10 फरवरी तक केरल के कोल्लम में आयोजित होने वाली 9वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेंगी.

वहीं जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राज कुमार फोगला , उपाधयक्ष हेमा भारती , नवीन गोयनका , संरक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी , शिवराज यादव सहित जिला खेल महासंघ के रंजीत कान्त वर्मा,अध्यक्ष रविश चंद्र बंटा, मनीष कुमार सिंह ,डॉ. जैनेन्द्र नाहर , विप्लव रणधीर आदि ने खिलाड़ियो को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं व्यक्त किया.

टीम इस प्रकार है :-

1 नेहा प्रवीण

2 कामनी कुमारी

3 मीनाक्षी कुमारी

4 खुशबू कुमारी

5 निक्की कुमारी

6 निशा कुमारी

7 पल्लवी कुमारी

8 श्रुति कुमारी

9 सृष्टि कुमारी

10 साधना कुमारी

11 शिवानी कुमारी

12 नाजरीन आगा

13 स्वास्तिका कुमारी

टीम प्रभारी – अंजू कुमारी

टीम कोच – गौरव कुमार

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!