लाइव खगड़िया : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के द्वारा खगड़िया सहित तीन सीटों के लिए कांग्रेस से चल रही बातचीत के ऐलान के बाद महागठबंधन से उम्मीदवारी की रेस में शामिल राजद नेत्री कृष्णा कुमारी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद पप्पू यादव पर राजनीतिक पलटवार कर दिया है.राजद नेत्री ने पप्पू यादव पर खगड़िया में अपसंस्कृति की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को यहां की जनता कोई स्पेस नहीं देने वाली है.पहले तो वे मधेपुरा की अपनी सीट ही बचा लें तो यह बड़ी बात होगी.
साथ ही उन्होंने कहा है कि भले ही पप्पू यादव कांग्रेस के रास्ते महागठबंधन में इंट्री चाहते हो लेकिन यह बेहद ही मुश्किल है.यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस को गठबंधन से अलग भी होना पड़ सकता है.जो कांग्रेस के लिए एक आत्मघाती कदम होगा.साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के ट्विटर चौपाल पर तंज कसे जाने पर जाप नेता को निशाने पर लेते हुए कहा है कि जिस नेता का शुरूआती जीवन ही आपराधिक चौपाल से शुरू हुआ हो वो ट्विटर चौपाल को नहीं समझ सकेंगे.
बहरहाल जाप सुप्रीमो का शनिवार को खगड़िया दौरे के बाद जिले की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है.यहां यह देखना भी दीगर होगा कि एक तरफ पप्पू यादव कांग्रेस व महागठबंधन की तरफदारी भी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन में शामिल एक प्रमुख दल राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे है.ऐसे में जाप को यदि खगड़िया से महागठबंधन की उम्मीदवारी मिल भी गई तो गठबंधन की एकता पर संकट मंडराने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता हैं.
उल्लेखनीय है कि राजद से उम्मीदवारी की रेस में शामिल कृष्णा कुमारी यादव पूर्व विधायक रणवीर यादव की पत्नी हैं.दूसरी तरफ जाप सुप्रीमो पप्पू यादव और रणवीर फैमिली के बीच वर्षों से राजनीतिक रूप से 36 का रिश्ता रहा है.ऐसे में इन दोनों ही नेताओं को महागठबंधन के एक मंच पर लाना पार्टी के शीर्ष नेताओं के लिए भी आसान नहीं होगा.वैसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के महागठबंधन में इंट्री पर किस तरह से सहमति प्रदान करते हैं,यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.