Breaking News

सदर अस्पताल को 2 व मानसी PHC को मिलेगा 3 एंबुलेंस, विधायक ने की अनुशंसा




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी प्रखंड के चकहुसैनी पंचायत में ललित वासा से रिटायर्ड बांध तक मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत प्राक्कलित राशि 9 लाख, 64 हजार,4 सौ की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के हर गांव व कस्बे में सम्मान के साथ सर्वांगीण विकास किया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलकर उनके अधूरे सपने को साकार करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है.इस क्रम में दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों,अल्पसंख्यकों व गरीब सवर्णों के हक व अधिकार की बातें रणवीर यादव व पूनम यादव के द्वारा उठाई जातीं रही है और आगे भी विकासशील व समरस समाज के निर्माण हेतु हमारा संघर्ष जारी रहेगा.



वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक रणवीर यादव जी संरक्षण व दिशा निर्देश पर मानसी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में उनके अनुशंसा पर एक करोड़ का योजनाऐं संचालित हो रही है.जिसमें मानसी बाजार, चकहुसैनी,पूर्वी ठाठा,पश्चिमी ठाठा,बलहा,सैदपुर आदि पंचायतों में सड़क, नाला, भवन, चबूतरा, शिक्षा-चिकित्सा इत्यादि जैसे विकासात्मक कार्य तेजी से चल रहा है.

साथ ही जदयू विधायक के द्वारा कहा गया कि मानसी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन तथा खगड़िया सदर अस्पताल में दो एम्बुलेंस के लिए उनके द्वारा अनुशंसा किया गया है,जो बहुत जल्द आ जाएगा.

मौके पर जदयू नेता दीपक सिन्हा,दलित युवा संग्रामपरिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री, मानसी उप प्रमुख हीरालाल यादव,युवा जदयू के मानसी प्रखंड अध्यक्ष चन्दन कुमार यादव, स्थानीय मुखिया दीपक कुमार विद्यार्थी,पंसस मनीष कुमार,अवधेश यादव,सुनील यादव,अखलेश यादव,इन्द्रदेव यादव ऊर्फ बॉश इन्द्रदेव दास,रामभरोस तांती, पप्पू पटेल, मुन्ना पासवान,अरविन्द यादव,ललित यादव, मंटू यादव,पवन कुमार हीरा,उपेन्द्र पासवान,वार्ड सचिव मुन्ना कुमार तांती आदि उपस्थित थे.

Check Also

स्टेट हाईवे 95 : भूमि अधिग्रहण को लेकर 6 सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

स्टेट हाईवे 95 : भूमि अधिग्रहण को लेकर 6 सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: