राष्ट्रीय किसान अधिवेशन की सफलता के मद्देनजर नुक्कड़ सभा का आयोजन
लाइव खगड़िया : “देश के किसानों की दशा,आर्थिक उन्नति एवं घाटे की किसानी को लेकर बिहार में पहली बार गैर राजनीतिक किसान विकास मंच देश के विभिन्न प्रांतों के राष्ट्रीय स्तर के किसान नेताओं को राष्ट्रीय बहस में आमंत्रित कर रही है.जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आगामी 23 एवं 24 जनवरी को जिले के टाउन हॉल में राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का आयोजन होगा”. उक्त बातें राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने अधिवेशन की सफलता के मद्देनजर आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान अपने संबोधन के दौरान कहा.
वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार आजतक मूल्य आयोग, किसान आयोग को लागू नहीं किया और ना ही न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर आज खरीदने वाले व्यापारियों की गिरफ्तारी का कानून ही बना सकी.जिसके कारण किसानों को अपने आनाज का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है.दूसरी तरफ किसानों से राजस्व के रूप में किसानों से रोड,शिक्षा व स्वास्थ्य कर वसूला जाता है.साथ ही सड़क व वाहन टैक्स भी वसूला जाता है.जबकि सांसद-विधायक और अधिकारियों से टोल टैक्स और रोड टैक्स नहीं दिया जाता है.
मौके पर उन्होंने बताया कि इन सभी सवालों के साथ राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में सामाजिक कार्यकर्ता जलपुरुष राजेंद्र सिंह,मध्य प्रदेश के किसान नेता शिवकुमार,मोहम्मद इरफान जाफरी, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर,राजस्थान के किसान नेता दशरथ कुमार ठाकुर, अमरजीत सिंह,हरियाणा के किसान नेता चौधरी ऋषि पाल अंबावट,सरदार गुरुमुख सिंह,महाराष्ट्र के विनायक राव पाटिल,उत्तर प्रदेश के किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र राकेश टिकैत,दिल्ली के मानवेंद्र आदि भाग लेंगे.
नुक्कड़ सभा का आयोजन कोठिया कासिमपुर,लाभगांव,जहांगीरा,शोभनी,जलकौड़ा,गंगौर,बेला आदि जगहों पर किया गया.जिसकी अध्यक्षता चंदन कुमार व रवि कुमार चौरसिया ने किया.
मौके पर राकेश कुमार.जितेंद्र यादव,सुंदर वर्मा,देवनंदन सिंह कुशवाहा, नागेश्वर चौरसिया,राजेश निराला,ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.