दिघनी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व एकदिवसीय भूख हड़ताल
खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के चातर पंचायत के दिघनी के ग्रामिणों ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष 7 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.वहीं एक दिवसीय भूख हड़ताल कर ग्रामीणों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया.मौके पर आयोजित एक सभा की अध्यक्षता शंकर राम एवं मंच संचालन सुबोध चौधरी के द्वारा किया गया.वहीं सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सह फरकिया मिशन के अध्यक्ष किरणदेव यादव ने कहा कि फरकिया के सैकड़ों गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.आज भी इन क्षेत्रों को सरकार व प्रशासन द्वारा अलग कर सौतेलापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.
मौके पर महादलित विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सदा ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र की जनता नरकीय स्थिति में जीने को मजबूर है.आजादी के 71 वर्षों बाद भी इन्हें मौलिक अधिकार तक नहीं मिला है.साथ ही उन्होंने कहा यहां के विधायक व सांसद को जनता की समस्याओं व उनके सरोकार से कोई लेना-देना नहीं है.वहीं वक्ताओं ने मृत बागमती नदी पर पुल निर्माण,सड़क निर्माण, वृद्धा व विधवा पेंशन देने,प्रधानमंत्री आवास योजना,कन्या विवाह योजना व कबीर अंत्येष्टी योजना की राशी जल्द लाभुकों को भुगतान करने,शौचालय निर्माण की राशि निर्गत करने,राशन-किराशन कूपन देने जैसी मांगों को रखा.साथ ही नेताओं ने कहा कि इन सभी मुद्दे को लेकर 12 फरवरी को संतोष पूल के निकट अलौली-खगड़िया पथ को जाम किया जायेगा.मौके पर किसान नेता हरेराम चौधरी,अनिल वर्मा,डॉ.विनय.बी.रॉकी,माले नेता सह एक्टू के सचिव धर्मेन्द्र सहनी,मनोरमा देवी,प्रतिमा देवी,पंकज कुशवाहा, उपसरपंच अजीत यादव,राज कुमार यादव,नंद कुमार सदा,दिनेश सदा,विश्वनाथ सदा,चन्द्रकिशोर सदा,सुधा देवी,युगल किशोर ,बंगाली सदा,देवनारायण सदा,नारायण चौधरी, बासो सदा,संजय राम,पंच लूखो देवी आदि मौजूद थे.