Breaking News

प्राइवेट स्कूलों के मनमानी पर युवा शक्ति के नेताओं ने दिया डीएम को ज्ञापन

खगड़िया : युवा शक्ति के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के नेतृत्व में युवा शक्ति का एक शिष्टमंडल बुधवार को जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जिले के निजी विद्यालय के द्वारा किये जा रहे मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की हैं.वहीं उन्होंने कहा है कि जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक धड़ल्ले से निजी विद्यालय का संचालन सरकारी नियमावली को ताक पर रख कर किया जा रहा है.जिनमें से अधिकांश निजी विद्यालयों के पास ना तो पढाई के लिए भवन और ना ही खेल के लिए सरकारी नियमानुसार मैदान.वहीं उन्होंने कहा है कि कई विद्यालयों में तो कुछ विषयों के शिक्षक तक उपलब्ध नहीं है.साथ ही निजी विद्यालय के संचालकों द्वारा मनमाना मासिक फीस अभिभावकों से वसूल किया जाता है और वर्गोन्नति के लिए री- एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से खुलेआम मोटी रकम ली जाती है. निजी विद्यालय के प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष किताब भी बदल दिया जाता है और किताब,कॉपी व ड्रेस सहित अन्य वस्तुओं को विद्यालय द्वारा विद्यालय परिसर के दूकानों से या फिर किसी खास दुकान से खरीदने का भी दबाव दिया जा रहा है.वहीं उन्होंने बताया कि ऐसा स्थानीय शिक्षा विभाग के उदासीनता के वजह से हो रहा है.जिससे आम लोग परेशान हो रहे हैं.युवाशक्ति के नेताओं के द्वारा दिए गये आवेदन में जिला पदाधिकारी से अपने स्तर से निजी विद्यालय के कार्यशैली की जांच कराने की मांग किया गया.मौके पर नेताओं ने बताया कि उचित जांच होने से निजी विद्यालय के द्वारा किए जा रहे हैं मनमानी पर अंकुश लगेगा.शिष्टमंडल में जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव, युवा शक्ति के जिला महासचिव मोहम्मद आलम राही, युवाशक्ति चौथम के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मन्नान बादल और  युवाशक्ति खुटिया पंचायत अध्यक्ष संजीत कुमार चौधरी आदि शामिल थे .

Check Also

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

error: Content is protected !!