Breaking News
14 01 2019 14khj29 C 2 18854247 204741

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या,नदी से शव बरामद




लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र से दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.घटना बीते शनिवार का बताया जा रहा है.जबकि सोमवार को महिला का शव पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है.

PhotoText 14
Milan 2
Niranjan
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अलौली प्रखंड के इचरूआ गांव के नंदकिशोर वर्मा की बेटी रोजी की शादी तीन वर्ष पूर्व मानसी के अमनी पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी राजकुमार सिंह से हुई थी.बताया जाता है कि रविवार को रोजी के पिता मकर संक्रांति का सौगात लेकर जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां रोजी को नहीं पाकर उन्हें अंदेशा सताने लगा.

वहीं खोजबीन के क्रम में उन्हें जानकारी मिली कि ससुराल वाले ने उनके बेटी की हत्या कर दी है.जिसकी सूचना विवाहिता के पिता के द्वारा मानसी थाना को दी गई.सूचना मिलते ही मानसी थाना की पुलिस हरकत में आई और गांव से करीब सात किलोमीटर दूर कोसी नदी की उपधारा में पत्थर से बंधा विवाहिता के शव को बरामद कर लिया.
1 Copy
IMG 20190112 WA0011

मृतका के पिता ने बेटी को ससुराल पक्ष वालों के द्वारा दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए महिला केपति सहित उसके सास,ससुर, देवर और ननद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.मामला दर्ज होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है.उधर सभी आरोपी फरार बताया जा रहा है.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!