Breaking News

स्वामी विवेकानंद जयंती पर ABVP नगर इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन




लाइव खगड़िया : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई द्वारा शनिवार को स्थानीय कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी की शुरुआत की गई.कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री राजू कुमार ने किया.

वहीं परिषद के विभाग प्रमुख व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं और उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है.साथ ही उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ें और लक्ष्य प्राप्त करें. 

वहीं परिषद के सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार, नगर कार्य समिति सदस्य रविशंकर,कृष्ण कांत पोद्दार ने स्वामी विवेकानंद को युगपुरुष बताते हुए कहा कि वे राष्ट्र के निर्माता थे.जिन्होंने देश को सही मायने में आगे बढ़ाने का कार्य किया.

मौके पर परिषद के अंकित सिंह चंदेल, मनीष कुमार राय, प्रेम रंजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Check Also

जेल में कैदियों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक बंदी की मौत

जेल में कैदियों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान एक बंदी की मौत

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: