Breaking News
IMG 20180207 123736 019

फंस गये कुणाल मुन्ना भाई बनने के चक्कर में

खगड़िया : जिला मुख्यालय के बलुआही स्थित बापू मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र से मंगलवार को इंटर परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई की अदाकारी निभाने वाला युवक अपनी मंशा में सफल नहीं हो सका और वो परीक्षा हॉल से सीधे हवालात पहुंच गया.साथ ही केन्द्र अधीक्षक के आवेदन पर उनके खिलाफ नगर थाना में केस भी दर्ज हो चुका है.प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक कुणाल कुमार जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया ओ.पी. के दौरीपीपड़ा निवासी दीपनारायण प्रसाद का पुत्र है.जो कि खुशबू कुमारी नामक एक छात्रा के रोल कोड संख्या 83011 व रोल नंबर 18010423 के स्थान पर परीक्षा में शामिल हो गया था.इतना ही नहीं उन्होंने केन्द्र के प्रशासन व जिला प्रशासन की ऑखों में धूल झोकने के लिए एक फर्जी प्रवेश पत्र भी बनवा रखी थी.जिस आधार पर वो बापू मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र के कमरा नंबर 2 में दाखिल होकर परीक्षा में शामिल हो गया.लेकिन वीक्षक के द्वारा प्रवेश पत्र की जांच के क्रम में उनके प्रवेश पत्र पर शक हुआ और वो पकड़ा गया.मामले के सामने आने पर पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.साथ ही केन्द्र अधीक्षक प्रताप नारायण सिंह की शिकायत पर पकड़े गये मुन्ना भाई के विरूद्ध नगर थाना में केस भी दर्ज किया जा चुका है.वहीं उन्हें अब अपनी काली करतूतों के कारण जेल की हवा खानी पड़ेगी.दूसरी तरफ परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई के पकड़ाने की खबर जिले में खासा सुर्खियों में है.

Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!