Breaking News

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लिया स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प




लाइव खगड़िया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा शनिवार को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित कर युवा दिवस के रूप में मनाया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल ने किया.वहीं स्वामी जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

मौके पर स्वामी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल ने कहा कि स्वामी जी युवाओं के पावर हाउस हैं.वे सामाजिक समरसता के पोषक थे.जिन्होंने संपूर्ण विश्व को सर्वधर्म संभाव का संदेश दिया और विश्व पटल पर भारतीय धर्म एवं संस्कृति को गौरवान्वित करने का कार्य किया.साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी और युवा पीढ़ी को उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए. 

मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सभी के आदर्श हैं और आज हम सभी युवा उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लें.साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके जीवन का हमेशा स्मरण करना चाहिए.इस अवसर पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष नवीन पासवान, जिला मंत्री संजीव कुमार, नगर अध्यक्ष मृत्युंजय झा आदि ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला.

मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष नवीन पासवान,भाजयुमो नगर अध्यक्ष मृत्युंजय झा, भाजयुमो जिला मंत्री संजीव कुमार, कमल क्लब संयोजक नवीन श्रीवास्तव,जिला युवती प्रमुख ज्योति कुमारी, मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार, राज कुमार पंडित, किरण पोद्दार, सौरभ कुमार, मोहम्मद सरफराज, बलराम कुमार, शैलेंद्र कुमार, सरोज कुमार, सूरज कुमार सहित युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!