लाइव खगड़िया : जिले के मानसी रेलवे मैदान में आयोजित विजय कुमार यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल गुरुवार को मुंगेर बनाम बरौनी के बीच खेला गया.इसके पूर्व जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव तथा युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया.एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय में कोई भी टीम गोल करने में असफल रही.जिसके बाद ट्रायबेकर में बरौनी की टीम एक गोल से विजयी रही.मैच में मुख्य निर्णायक के रुप में आनंद गुप्ता और सहायक निर्णायक के तौर पर दयानंद राम व सिदेश कुमार एवं उद्घोषक के रुप में चंद्रगुप्त कुमार नकुल मौजूद थे.
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव,विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू,साहेबपुर कमाल के प्रमुख प्रतिनिधि मनीष राय,युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह,डॉ.सलील कुमार मौज थे.
वहीं मैच समाप्ति के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मनोहर कुमार यादव ने कहा कि विजय बाबू खिलाड़ियों के लिए हमेशा जीते-मरते थे.साथ ही वे खिलाड़ी और समाज के लिए हर सुख सुविधा का ख्याल रखने वाले विचारवान और ईमानदार इंसान थे.जिनके विचारों को कभी भूलाया नहीं जा सकता है.वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने रेलवे मैदान मानसी के जीर्णोद्धार के लिए संकल्प लेते हुए कहा कि इस इलाके का यह एक महत्वपूर्ण मैदान है.मौके पर रणवीर कुमार, मृत्युंजय यादव, चंद्रशेखर कुमार, किशोर दास, अभिषेक कुमार, निलेश कुमार यादव, राजेश यादव, कविरंजन कुमार, अशोक पंत, जयशंकर सुमन, अभिषेक कुमार, रतन कुमार, मनीष कुमार, शंकर सिंह, रौशन गुप्ता, पप्पू रजक आदि मौजूद थे.
