Breaking News

राष्ट्रीय किसान अधिवेशन की सफलता के मद्देनजर नुक्कड़ सभा का आयोजन




लाइव खगड़िया : आगामी 23 व 24 जनवरी को जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय किसान अधिवेशन की सफलता को लेकर किसान विकास मंच ने कवायद तेज कर दी है.इस क्रम में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर किसानों से अधिवेशन में भाग लेने की अपील की जा रहा है.शहर में आयोजित ऐसे ही एक नुक्कड़ सभा में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडु ने कहा कि आज देश में पिछड़ा आयोग,नीति आयोग,दलित आयोग,चुनाव आयोग बना,लेकिन किसान आयोग या मूल्य आयोग नहीं बनना कई सवालों को जन्म देता है.

वहीं उन्होंने कहा कि कृषि को देश का मेरु दंड कहा जाता है.लेकिन जिस गेहूं की कीमत 1970 में 76.50 प्रति क्विंटल था,उसकी कीमत 45 वर्षों में 19 गुना बढ़ कर 2015 में 1450 रुपये प्रति क्विंटल हो गया.जबकि 45 वर्षो में कर्मचारियों का वेतन 150 गुना और सांसद-विधायकों का वेतन भत्ता 250 गुना बढ़ गया.लेकिन जिस किसान की फसल से देश का पेट भरता है उसकी हालत आज दयनीय है.वृद्धा अवस्था में किसान के लिए कोई पेंशन योजना नहीं है.साथ ही स्वामी नाथन कमिटी की रिपोर्ट को सदन के पटल पर नहीं रखना किसानो के साथ धोखा है.मौके पर उन्होंने बताया कि इन तमाम मुद्दों पर अधिवेशन के दौरान बहस होगी.जो कि किसानो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किसान अधिवेशन में देश के किसान नेताओं की जमघट लगेंगी.जिसमें जल पुरुष राजेंद्र सिंह,नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर,महाराष्ट्र के किसान नेता  विनायक राव पाटिल,मध्यप्रदेश के किसान नेता शिव कुमार कक्का,मो.इरफान जाफरी,राजस्थान के दशरथ कुमार व ठाकुर अजित सिंह,हरियाणा के सरदार गुरमुख सिंह,चौधारी ऋषिपाल अंबावट,उतराखंड के किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बी एम सिंह,पंजाब के सरदार जसबीर सिंह वट्टी, उत्तर प्रदेश के किसान नेता स्वर्गीये महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र राकेश टिकैत आदि शिरकत करेंगे.मौके पर सूर्यनारायण वर्मा,योगेंद्र सिंह,रवि चौरसिया,नागेश्वर चौरसिया,अभिनंदन मंडल,मो.सादुल्लाह,अशोक कुमार यादव,केदार प्रसाद सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!