वामपंथी पार्टी के बंद का मिलाजुला असर,सड़क मार्ग रहा घंटों प्रभावित
लाइव खगड़िया : केंद्रीय ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के देशव्यापी हड़ताल को समर्थन देते हुए बिहार की वामपंथी पार्टियों के द्वारा बुधवार के बिहार बंद का जिले में मिलाजुला असर देखने को मिला.इस क्रम में शहर में वामपंथी दल,राजद,हम एवं स्वराज अभियान के कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में स्टेशन रोड,एसडीओ रोड,मेन रोड,थाना रोड,एनएसी रोड,महात्मा गांधी मार्ग का भ्रमण करते हुए दुकानदारों, रिक्शा-ठेला एवं वाहन चालकों,व्यवसायियों एवं आम जनता से बंद में समर्थन का अपील किया.इस दौरान शहर के हृदय स्थल राजेंद्र चौक पर बंद समर्थकों के द्वारा करीब घंटे भर जाम रखा गया.जबकि शहर के अधिकांश दुकानों में ताले लटके रहे.साथ ही बंद समर्थकों के द्वारा केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी एवं जनविरोधी आर्थिक नीति के खिलाफ तथा बिहार की गिरती कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारे लगाये गये.इस क्रम में ‘समान काम के लिए समान वेतन देना होगा’,’श्रम कानूनों में संशोधन बर्दाश्त नहीं करेंगे’, ‘मजदूरों का ठेकाकरण नहीं चलेगा’, ‘बढ़ती अपराध पर रोक लगाओ’ जैसे नारे गुंजते रहे.
बंद समर्थक के द्वारा बलुआही के समीप एनएच 31 को लगभग ढाई घंटे तक जाम रखा गया.बंद समर्थकों की जुलूस में सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभा शंकर सिंह, जिला सचिव प्रभाकर सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया,मनोज सदा,अशोक सिंह,छात्रनेता अभिषेक विद्रोही, सीपीआई(एम) के जिला सचिव संजय कुमार,सचिव मंडल के सदस्य सुरेंद्र महतो, किसान नेता जगदीश चंद्र बसु, विनय कुमार,केदार नारायण आजाद, भाकपा माले के जिला सचिव अरुण दास, अभय वर्मा, सुभाष सिंह,छात्र नेता दीपक कुमार,राजद नेता सुनील यादव,सुजय यादव,विवेका यादव,रियाज अली,तूफानी यादव,एसयूसीआई नेता जितेंद्र कुमार,बीआईपी पार्टी के जिला नेता अमरजीत सिंह,निर्माण मजदूर फेडरेशन के सचिव चरणजीत यादव,मिड डे मील वर्कर्स के जिला अध्यक्ष नीतू देवी आदि उपस्थित थे.
दूसरी तरह वामपंथी पार्टी के बंद का मिलाजुला असर जिले के अन्य भागों में भी देखे जाने की खबर मिल रही है.बताया जाता है कि बंद समर्थकों ने गोगरी,महेश्खुंट,चौथम के करूआ मोड़ सहित उसराहा पुल को जाम कर दिया.जिससे इन सभी मार्गों पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई.