लाइव खगड़िया : जिले के मानसी रेलवे मैदान में चल रहे विजय कुमार यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल सोमवार को हीरोज क्लब मानसी बनाम बरौनी के बीच खेला गया.खेल में खिलाड़ियों पर सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच का दवाब साफ तौर पर देखा गया.जिसमें हीरोज क्लब मानसी के खिलाड़ी मनीष कुमार ने आत्मघाती गोल कर बरौनी की टीम को एक गोल से बढ़त दिला दिया.जिसके उपरांत मध्यांतर के बाद खेल के अंत तक कोई भी टीम कोई और गोल करने में असफल रही.ऐसे में आत्मघाती गोल ही निर्णायक साबित हुआ और 1-0 से बरौनी की टीम विजयी रही.
मैच में मुख्य निर्णायक के रूप में आनंद गुप्ता एवं सहायक निर्णायक के तौर पर सिदेश कुमार व राहुल कुमार ने भूमिका निभाई.खेल शुरू होने के पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी डॉ.सलिल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह,समाजसेवी विक्रम सुधांशु गुड्डू यादव,युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव शपरमानंद सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया.
वहीं अपने संबोधन में डॉ. सलील कुमार ने कहा कि खेल से लोगों को शारीरिक रुप से मजबूत मिलती है.खिलाड़ी को खेल के साथ-साथ समाज के विकास के लिए भी तत्पर रहनी चाहिए.वहीं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक क्षमता और कौशल सुधारने और बनाए रखने में सहयोग करती है.खेल एक महत्वपूर्ण गतिविधि है.जो बच्चों और युवाओं को स्वस्थ्य रखने में सहयोग करता है.
जबकि युवा रालोसपा के प्रदेश महासचिव परमानंद सिंह ने कहा कि बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना चाहिए.मौके पर जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव,बचनदेव यादव,निलेश यादव,प्रेम कुमार यशवंत,शंकर सिंह,रौशन गुप्ता,अमृत राज,सुनील सिंह,रतन कुमार,अभिषेक कुमार,संजीत चौधरी,रणवीर कुमार,अमलेश कुमार,कमरान आलम सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



