Breaking News

CPI भी ठोक रही खगड़िया सीट पर दावा,महागठबंधन को बताया जीत का मंत्र




लाइव खगड़िया : सीपीआई खगड़िया अंचल परिषद की बैठक सोमवार को डॉ. विष्णुदेव शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी जिला कार्यालय योगीन्द्र भवन में आयोजित की गई. मौके पर संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह खगड़िया जिला प्रभारी प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि अगले आम चुनाव में भाजपा को परास्त करने के लिए विपक्ष के बिखरे वोटों को इकट्ठा करना महागठबंधन की जरूरत है और इसके लिए सीपीआई लगातार प्रयास कर रही है.

वहीं उन्होंने कहा कि बीते 25 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में रैली आयोजित कर सीपीआई ने 11 विपक्षी दलों को इकट्ठा कर व्यापक विपक्षी एकता का पैगाम दिया था.साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ता की क्षमता और संगठन के बल पर खगड़िया लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.इस सिलसिले में आगामी 16 जनवरी को खगड़िया लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक भी आयोजित की जा रही है.





वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु अगले 24 फरवरी को खगड़िया में लोकसभा स्तरीय विशाल रैली भी जेएनकेटी मैदान में आयोजित की जाएगी.साथ ही उन्होंने कार्यकर्ता से बूथ स्तर पर पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए पार्टी के लक्ष्य और उद्देश्य को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया.

मौके पर सीपीआई खगड़िया अंचल मंत्री अशोक कुमार सिंह,सहायक अंचल मंत्री विभाष चंद्र बोस,डॉ. विष्णुदेव शर्मा,अरविंद यादव,भजनलाल सिंह,सुरेंद्र सिंह,पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!