तेलिहार दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का बोनस वितरण समारोह आयोजित
लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : पूर्वी तेलिहार दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का प्रथम बोनस वितरण समारोह सह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन सोमवार को तेलिहार पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया.जबकि देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी के प्रबंध निदेशक सुनील रंजन मिश्रा,उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह,गोगरी अनुमंडलाधिकारी सुभाषचंद्र मण्डल,विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
वहीं तेलिहार पंचायत के मुखिया अनिल सिंह द्वारा आगन्तुकों को पुष्पगुच्छ,माला,अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.मंच संचालन बरौनी प्रक्षेत्र के क्षेत्र प्रभारी गौरी दास के द्वारा किया गया.
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए सुनील रंजन मिश्रा ने कहा कि आजादी के सत्तर साल बाद भी देश की आबादी का सत्तर प्रतिशत भाग कृषि पर आधारित है.जबकि ज़नसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.उसके विपरीत उपजाऊ भूमि का लगातार क्षय हो रहा है.ऐसे में ज़रूरत है पशुपालकों को वैज्ञानिक सरोकार सम्बन्धित कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की,ताकि आय के नए स्त्रोतों का सृजन हो सके.इसके लिए सरकार को भी पशुपालकों के हित में नए-नए लाभकारी योजनाओं को घरातल पर उतारने की ज़रूरत है.
इस अवसर पर तेलिहार के तीस सदस्य और गैर सदस्य पशुपालकों के बीच पंजाब निर्मित एक-एक बाल्टी,मिनरल पावडर,कचिया,दही,चुरा,मुढ़ी,एक वृक्ष और नगद राशि का वितरण किया गया.वहीं पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि 2014 से 2017 तक के सदस्य पशुपालक के बीच सात लाख अंठावन हज़ार छह सौ तेईस शुद्ध लाभांश वितरण योग्य राशि मे से चार लाख सतहत्तर हज़ार आठ सौ इक्यावन रुपये तीस सदस्ययी और तीस गैर सदस्यीय पशुपालकों के बीच नगद राशि का वितरण किया गया.शेष राशि संघ सुरक्षित कोष में जमा कर दिया गया है.
मौके पर उप प्रबंधक रामेश्वर शर्मा,अभियंता यू.के. वर्मा,बेलदौर सीओ अमित कुमार,क्षेत्र प्रभारी उमेश प्रसाद ,पथ प्रभारी संख्या पांच से अश्वनी कुमार और दो से कृष्ण कुमार, कार्यालय सहाय प्रसन्न कुमार ठाकुर, उत्तरी पनसलवा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति अध्यक्ष सुशील कुमार, पनसलवा के गणेश प्रसाद सिंह, पूर्वी तेलिहार के चन्द्रशेखर सिंह,समाजसेवी अजय प्रभाकर,जवाहर सिंह, वक्ता राकेश कुमार, पूर्व मुखिया धनिकलाल सिंह,सरपंच कुलदीप सिंह सहित सैकड़ो प्रगतिशील दुग्ध उत्पादक किसान उपस्थित थे.