भाकपा के सम्मेलन में केन्द्र व बिहार सरकार पर साधा गया निशाना
खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के खगड़िया अंचल का 20वां सम्मेलन रविवार को सौराय डीह के सोनेलाल सदा नगर स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र सदा एवं जगतारण देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ.जिसका उद्घाटन भाकपा के खगड़िया जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश कुमार सरकार के गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई एवं बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार रहें.इस अवसर पर शोक प्रस्ताव विभाष चंद्र बोस ने पेश किया.जबकि राजनीतिक व सांगठनिक प्रतिवेदन अंचल मंत्री अशोक कुमार सिंह के द्वारा पेश किया गया, जो सर्वसम्मति से पारित किया गया. सम्मेलन में आये कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य विशुनदेव शर्मा एवं जिला परिषद सदस्य नवल किशोर सिंह ने किया.वहीं बताया गया कि पार्टी का 14वाँ जिला सम्मेलन जो 19 से 20 फरवरी को अलौली के शहीद विंदेश्वरी शाह नगर छिलकौड़ी में आयोजित होगा.जिसके मद्देनजर 25 सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल का चयन भी किया गया.साथ ही अगले सत्र के लिए 19 सदस्यों की अंचल परिषद गठित की गई.जिसका सचिव अशोक कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया.