आपसी भेदभाव को भूलाकर पत्रकार दें एकजुटता का परिचय : मनीचन्द परवाना
लाइव खगड़िया (मनोज कुमार पटेल) : बेलदौर प्रखंड पत्रकार संघ की मासिक बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनीचन्द परवाना ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को अपने आत्म सम्मान की रक्षा हेतु आत्मनिर्भर बनना होगा,नही तो वे उपहास का पात्र बनते रहेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद को भूल कर पत्रकारों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए.पत्रकार किसी भी बैनर का हो सभी का सम्मान बराबर होना चाहिए.बैठक में कोषसंग्रह पर विशेष बल दिया गया.साथ ही वैसे पत्रकार जिनके पास कृषि योग्य भूमि है,उन्हें किसान क्लब में जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया.वहीं प्रति माह के पांच तारीख को ही बैठक सुनिश्चित करने का निर्णय लेते हुए बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होने की बातें कही गई.
मौके पर पत्रकारिता के दौर में समाज विरोधी तत्वों द्वारा तंग तबाह करने या किसी अन्य तरह की परेशानी उत्पन्न होने की स्थिति से निपटने के लिए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का भी गठन किया गया.जिसमें सदस्य के तौर पर अजय कुमार सिंह,मनोज कुमार पटेल,राज कमल कुमार,भवेश कुमार व ओमप्रकाश क्रांति को शामिल किया गया.
मौके पर राकेश कुमार,सुमलेस कुमार,ओमप्रकाश क्रांति,राज कमल कुमार,अनीश कुमार,रमेश कुमार,निरंजन सिंह,वीरकुमर शर्मा सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे.