Breaking News
IMG 20190106 WA0008

क्रांतिकारी युवा परिषद् के स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन




लाइव खगड़िया : क्रांतिकारी युवा परिषद् का 13वां स्थापना दिवस एवं शांति प्रकाश के 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को दाननगर के गुरू नरेन्द्र भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता क्रांतिकारी युवा परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने किया.मौके पर गुरु शांति प्रकाश के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया.

Milan 2PhotoText 14

वहीं अपने संबोधन में क्रांतिकारी युवा परिषद् के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि क्रांतिकारी युवा परिषद् की स्थापना समाज के प्रत्येक क्षेत्रों में क्रांति कर अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व पिछड़े लोगों को सम्मान दिलाने के लिए की गई है.जिसका मूल उद्देश्य क्रांतिकारियों का सम्मान करना है.



IMG 20190106 203313 129

वहीं नगर अध्यक्ष राजू भाई ने कहा कि वीर गुरु शांति प्रकाश ने जिले की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवा संबंधी उपकार किया है.जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.उन्होंने आजीवन अवैतनिक रहकर गुरु बद्धुलाल व्यायामशाला को सींचने का काम किया था और आज उनके बताए रास्ते पर चलकर हजारों युवा देश में सैनिक एवं अन्य पदों पर आसीन होकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं.

1 CopyNiranjan

जबकि नगर उपाध्यक्ष विवेक रंजन ने कहा कि सेवा समाज व देश के प्रति समर्पण ही गुरु जी का मूल मंत्र था.जिसे हम अपने जीवन में अपनाकर ही आगे बढ़ सकते हैं.मौके पर पांडव कुमार,विवेक,आदित्य राज,राहुल गुप्ता,सौरभ सिंह,नीतीश कुमार,सावन यादव,मणि कुमार,प्रिंस कुमार,बिट्टू गोलू ,नवीन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.



Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!