Breaking News
IMG 20190106 200153 221

आंदोलन के कारण किसानों से संबंधित एजेंडे को स्वीकार कर रही है पार्टियां




लाइव खगड़िया : “देश मे किसानो की हालात दयनीय है.विभिन्न राज्यों में किसान आंदोलन के कारण अब सभी पार्टियां किसानों से संबंधित एजेंडे को स्वीकार करने लगे हैं.जबकि 1980 के पहले जातिय आधार पर राजनीतिक दलों का एजेंडा तय होता था.जाति आधारित राजनीति किसान आंदोलन से ही समाप्त होगा”.यह बातें राजेंद्र सरोवर स्थित संहौली पंचायत के सभागार में आयोजित किसानो के बैठक को संबोधित करते हुए शनिवार को राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के बिहार प्रभारी सह संस्थापक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडू ने कही.

1 CopyPhotoText 14

वहीं उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय किसान अधिवेशन आगामी 23 एवं 24 जनवरी को टाउन हॉल में आयोजित होगा.जिसमें महाराष्ट्र के किसान नेता विनायक राव पाटिल,मध्यप्रदेश के किसान नेता मो. इरफान जाफरी,शिव कुमार कक्का जी,राजस्थान के दशरथ कुमार,ठाकुर अजय सिंह,हरियाणा के सरदार गुरमुख सिंह,सरदार गुरनाम सिंह चढ़ऊनी,उतराखंड के सरदार वी.एम.सिंह,उत्तर प्रदेश के किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के पु्त्र राकेश टिकैत सहित कर्नाटक,गुजरात,दिल्ली आदि राज्यों के किसान नेता शिरकत करेंगे.



साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय किसान अधिवेशन को देश के चर्चित हस्ती जल पुरुष राजेंद्र सिंह तथा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर भी संबोधित करेंगी और यह अधिवेशन बिहार के किसानो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.इस दौरान राष्ट्रीय बहस भी होगी.

IMG 20190106 WA0006

उधर कार्यक्रम की सफलता के लिए किसान विकास मंच के द्वारा रथ निकाला गया.वहीं बताया गया कि रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों का भ्रमण कर किसानो को जागृत करेगा.इसके पूर्व रथ को हरी झंडी दिखा कर धीरेन्द्र सिंह टुडु ने भ्रमण के लिए रवाना किया.

Milan 2Niranjan

मौके पर सूर्यनारायण वर्मा,केदार प्रसाद सिंह, अशोक कुमार यादव,जितेंद्र यादव,रवि चौरसिया,विनोद कुमार,चंदन कुमार,नागेश्वर चौरसिया,दयानंद सिंह,अभिनंदन मंडल उपस्थित थे.



Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!