Breaking News
IMG 20190106 WA0004

‘नाम चेंजरलाल’ के संबोधन से ‘चांद’ का सत्तापक्ष पर राजनीतिक प्रहार




लाइव खगड़िया : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है.इसी कड़ी में मानसी प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष राजद नेता बलबीर चांद उर्फ चांद यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.हलांकि उन्होंने किसी खास दल या नेता का उल्लेख नहीं किया है.लेकिन उन्होंने पलटु राम,जुमलेबाज व नाम चेंजरलाल जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए तीखा राजनीतिक कटाक्ष किया है.साथ ही उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को चौपट बताया है.

PhotoText 14Milan 2

वहीं उन्होंने अपने ढ़ाई साल के प्रमुख के कार्यकाल का हवाला देते हुए इन्हें नजदीक से देखने की बातें कही है.उन्होंने कहा है कि इन दोनों ही विभागों में हर जगह मनमानी,अफसरसाही,लुट-खसौट व भ्रष्टाचार व्याप्त है.



साथ ही उन्होंने पलटु राम की सरकार में गरीब,असहाय,पिछड़ा,व अति पिछड़ा,दलित,महादलित एवं अल्पसंख्यक पर अत्याचार होने का जिक्र करते हुए सरकार को हटाने की बातें कही है.वहीं उन्होंने नाम चेन्जरलाल नामक एक नया नाम का ईजात करते हुए नोट चेंज,स्टेशन का नाम चेंज,योजना का नाम चेंज आदि पर कटाक्ष किया है.जबकि संविधान चेंज को उन्होंने मनुवाद का मनुस्मृति लाने का प्लान बताया है.

1 CopyNiranjan

साथ ही उन्होंने मौकाप्रस्त ताकतों को जड़मुल से उखाड़ फेंकने का संकल्प के साथ दूसरी आजादी की परिकल्पना के सार्थक सिद्ध होने की बातें कही है.



Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!