बोले युवा राजद के प्रदेश महासचिव,जंतर मंतर का प्रदर्शन होगा ऐतिहासिक
लाइव खगड़िया : युवा राजद की एक बैठक शनिवार को राजेंद्र नगर स्थित एक भवन में आयोजित किया गया.जिसकी अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव,जिला महासचिव सुनील यादव,किसान सेल के अध्यक्ष सुजय कुमार यादव मौजूद थे.
मौके पर दिल्ली में आयोजित होने वाले पार्टी के प्रदर्शन में जिले से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल देते हुए 7 जनवरी को ट्रेन से दिल्ली जाने का निर्णय लिया गया.वहीं युवा राजद के प्रदेश महासचिव चंदन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाला प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा.
मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव ने कहा कि गरीबों के नेता लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत फंसाया गया है.जबकि किसान सेल के सुजय कुमार यादव ने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस लालू प्रसाद यादव से इतना डर गई है कि बीमार अवस्था में भी उनके रोजाना चेकअप पर रोक लगा दिया गया है और साथ ही उन्हें घर का खाना पहुंचाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
मौके पर पूर्व सरपंच रामप्रवेश यादव,तेजनारायण यादव,बिट्टू पासवान,रवि यादव, प्रशांत कुमार,शुभांकर यादव, मिथिलेश मंडल,मोहम्मद इमराज आलम, चीकू चौधरी,आशू चौधरी,उमेश मंडल, रंजन यादव,विकास कुमार, मुरारी पोद्दार,नितिश पटेल,विकास पासवान आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



