Breaking News
IMG 20190105 WA0004

उज्ज्वला योजना के तहत 90 लाभुकों को दिया गया मुफ्त गैस कनेक्शन




लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24,17 व 23 के 90 महिलाओं के बीच शनिवार को उज्ज्वला योजना के तहत मां तारा भारत गैस एजेंसी में नगर पार्षद रणवीर कुमार के द्वारा गैस सिलेंडर, चुल्हा, पाईप एवं रेगुलेटर का वितरण किया गया.

1 CopyPhotoText 14

मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि सरकार की इस योजना से गरीब परिवार के महिलाओं को काफी सुविधा मिला है.क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण गरीब परिवार गैस कनेक्शन नहीं ले पाते थे और उन्हें मजबूरी में लकड़ी ,गोइठा इत्यादि पर खाना बनाना पड़ता था.इस क्रम में उन्हें धुंए से परेशानी झेलनी पड़ती थी और बरसात के दिनों में तो परेशानी और भी बढ़ जाया करती थी.

लेकिन इस योजना के द्वारा लोगों को आसानी से गैस कनेक्शन मिल रहा है और कनेक्शन लेने में तत्काल पैसा भी नहीं लगता है.साथ ही गैस कम्पनी एलपीजी गैस उपभोक्ताओं का बीमा भी कराती है.ताकि किसी तरह के दुर्घटना होने पर पीडित को लाभ मिल सके.बीमा के तहत पब्लिक लाइबिलिटी के अंतर्गत व्यक्तिगत गैस सिलेंडर से होने वाले दुर्घटना में मृत्यु होने पर छह लाख रुपये पर प्रति व्यक्ति प्रति दुर्घटना कवर किया जायेगा और तीस लाख रुपए प्रति घटना चिकित्सा व्यय कवर होगा.चिकित्सा के लिए प्रति व्यक्ति को दो लाख रुपये से पच्चीस हजार रुपये तक तुरंत राहत दिया जायेगा.साथ ही उन्होंने बताया कि पंजीकृत ग्राहक के पंजीकृत परिसर की क्षति होने पर दो लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है और इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए अपने वितरक को तुरंत लिखित सूचना देनी होती है.

Milan 2Niranjan

वहीं उन्होंने कहा कि इस योजना का कुछ गैस वितरकों के द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है.जिससे गरीब परिवार के महिलाएं इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह गई हैं.मौके पर समाजसेवी मो.नसीम,एजेंसी संचालक अशोक कुमार सिंह,राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.



Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!