Breaking News

बोले CPI के राज्य मंत्री,महागठबंधन वक्त की पुकार,6 सीटों पर पार्टी का चुनाव लड़ने का मन




लाइव खगड़िया : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के खगड़िया जिला परिषद सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय योगीन्द्र भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सहायक जिला सचिव रविंद्र यादव के द्वारा किया गया.मौके पर संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य मंत्री सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 की आम चुनाव में भाजपा को देश की गद्दी से हटाने के लिए वाम पक्ष समेत धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक मूल्यों में यकीन रखने वाले दलों का महागठबंधन ही वक्त की पुकार है और इसके लिए सीपीआई समेत तमाम वामपक्षी दल बिहार में महागठबंधन को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है.

साथ ही उन्होंने कहा इसके तहत सीपीआई ने बीते वर्स 25 अक्टूबर  को पटना के गांधी मैदान में महारैली आयोजित कर 11 विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर विपक्षी एकता का संकेत दिया था.वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में सीपीआई 6 सीटों को चिन्हित कर लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रही है.लेकिन महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कुछ विचार किया जा सकता है.

मौके पर उन्होंने जिले के कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने की बातें कहते हुए बताया कि चुनाव की तैयारी के मद्देनजर 16 जनवरी को खगड़िया में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक होगी.



जबकि जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने पार्टी के सदस्यता की नवीकरण का काम 25 जनवरी तक पूरा करने, केंद्रीय ट्रेड यूनियन समन्वय समिति द्वारा आहूत 8 एवं 9 जनवरी की हड़ताल को समर्थन देते हुए 9 जनवरी को बिहार बंद के सिलसिले में खगड़िया जिला को पूर्णतः बंद करने, लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु 10 लाख रूपया कोष संग्रह करने, 17 एवं 18 फरवरी को किसान सभा की ओर से पटना में विधानसभा मार्च में खगड़िया जिले से कम से कम 4 हजार किसानों को संगठित कर भेजने तथा 26 फरवरी को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत खेत मजदूर यूनियन के द्वारा खगड़िया समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन करने जैसी पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दिया.

वहीं उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर 24 फरवरी को जिल के जेएनकेटी हाई स्कूल के मैदान में खगड़िया लोकसभा स्तरीय एक विशाल रैली भी आयोजित करने की फैसला लिया गया है.जिसमें पार्टी के केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे.मौके पर सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा, चौथम अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, परबत्ता अंचल मंत्री कैलाश पासवान, गोगरी अंचल मंत्री गणेश शर्मा, खगड़िया अंचल मंत्री अशोक सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा, विभाष चंद्र बोस, एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्रोही आदि उपस्थित थे.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!