बुलंद हौसले के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को करें जागरूक
लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट में सोमवार को एनएसयूआई एवं कांग्रेस के प्रखंड कमिटि जमालपुर के द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ई.शेख सहाबुल अली ने अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं से बुलंद हौसले के साथ घर-घर जाकर कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की खूबी बताकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की बातें कही.ताकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हाथ को मजबूती किया जा सके.
वहीं कांग्रेस के बुजुर्ग नेता वीरेंद्र बाबू एवं अमर बिंदु चौधरी ने कहा कि देश में आज भाजपा के द्वारा कुरीतियां फैलाई जा रही है.जिससे आमजनों को निजाद दिलाने के लिए देश में कांग्रेस की सरकार को लाना होगा.
जबकि प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया ने कहा कि आने वाले 2019 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने में पार्टी कार्यकर्ता किसी भी प्रकार का कोई कसर नही छोड़ेंगे.ताकि देश की आम जनता के बीच अमन-चैन वापस लाया जा सके.मौके पर मोदस्सिर उद्दीन, राजकिशोर यादव, विवेकानंद शर्मा, ब्रजेश शर्मा, लालबहादुर सिंह, दाउद अली आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



